Tuesday 3 January 2017

डाक्टर भगवान् का दूसरा रूप होता है - दिनेश टंडन





*डाक्टर भगवान् का दूसरा रूप होता है - दिनेश टंडन*
*मानवता की सेवा करने वाले 68 डाक्टरो को लायंस क्लब ने किया सम्मानित*
*हार्ट फेल्योर & अटैक के उपचार व बचाव हेतु डा वी एस उपाध्याय ने किया जागरूक*
लायंस क्लब जौनपुर द्वारा हार्ट फेल्योर & अटैक पर सेमिनार व सांस्कृतिक संध्या एवं चिकित्सक विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रो मे मानवता की सेवा करने वाले चिकित्सको का सम्मान समारोह रात्रि मे होटल रिवर व्यू मे सम्पन्न हुआ। 
सेमिनार मे वरिष्ठ चिकित्सक डा वी एस उपाध्याय ने बताया कि हार्ट फेल्योर& अटैक घातक व जानलेवा बीमारी है, हार्ट फेल्योर & अटैक के बाद हार्ट फेल हो जाता है, कैन्सर से भी अधिक लोग हार्ट अटैक से मरते है, विश्व मे प्रत्येक वर्ष पांच लाख पचास हजार मरीज हार्ट फेल हो जाने के कारण मरते है। इसके उपचार व बचाव पर डा वी एस उपाध्याय ने विस्तार से जानकारी दी। सेमिनार मे जिले के लगभग एक सौ साठ चिकित्सको ने भाग लिया।
इस अवसर पर शहर के चिकित्सको व विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रो के चिकित्सको को मानवता की सेवा करने मे अपना अमूल्य योगदान देने वाले 68 अड़सठ चिकित्सको को अंग वस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि दिनेश टंडन अध्यक्ष नपा जौनपुर विशिष्ट अतिथि डा राम अवध यादव पूर्व सी एम ओ, संस्था अध्यक्ष अजय आनन्द व संयोजक डा वी एस उपाध्याय ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले चिकित्सक डा शशिधर त्रिपाठी, डा एम एस खान, डा अशोक सिंह, डा एम एम वर्मा, डा डी एस यादव, डा शुकुरूललाह, डा राज कुमार मिश्र, डा ए के सिह, डा आर के त्रिपाठी, डा जावेद अख्तर, डा ओ पी यादव, डा अशोक त्रिपाठी, डा शारदा प्रसाद तिवारी, डा अवनीश सिह, डा जे पी तिवारी, डा एस डी मौर्य, डा वी एस पांडेय, डा बी बी यादव डाक्टर, डा रमाकांत त्रिपाठी , डा आर जे गुप्ता, डा मोतीलाल, डा अवध नाथ पाल, डा जमशेद अहमद, डा मोकीमुददीन, डा सतीश सिह, डा सलीम मोहिददीन, डा वी के पाठक, पी सी शुक्ला, डा जय हिन्द यादव, डा सभाजीत उपाध्याय, डा ओ पी मिश्रा, डा चित्र बहाल यादव डा आर डी मौर्य डा मुनीर अहमद, डा आर पी पांडेय, डा शाहिद खान आदि सम्मानित हुए।
नित्या ने गणेश वन्दना प्रस्तुत किया, इस अवसर पर बीच बीच मे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहे जिसमे सलमान फ्रेंड डान्स ग्रुप के लोगो द्वारा नृत्य तथा राज सिहं मृत्युंजय सिहं डा क्षितिज शर्मा व डा एस डी मौर्या ने अपने गीतो से लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि दिनेश टंडन ने कहा कि डाक्टर भगवान् का दूसरा रूप है जो जीवन प्रदान करता है तथा हमे स्वस्थ्य रखता है। डा राम अवध यादव ने इस कार्यक्रम की सराहना किया ।
अध्यक्ष अजय आनन्द ने आये हुए लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन सै0 मोहम्मद मुस्तफा व शकील अहमद ने किया इस अवसर पर डा वी पी सिंह, डा अजीत कपूर अरूण त्रिपाठी, सोमेश्वर केसरवानी रवि श्रीवास्तव, रेड्डी कम्पनी के शैलेन्द्र मिश्र डा शिवानंद अग्रहरी, संदीप गुप्ता, मनोज चतुर्वेदी, अशोक मौर्य, सुभाष यादव, अवधेश मौर्य राधेरमण जायसवाल मनीष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment