Monday, 13 November 2017

'माया टंडन' नगर पालिका परिषद जौनपुर, अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के 'चुनावी केन्द्रीय कार्यालय' का उद्घाटन !

प्रिय मित्रो 
सादर अनुरोध है कि, 'माया टंडन' नगर पालिका परिषद जौनपुर, अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के 'चुनावी केन्द्रीय कार्यालय' का उद्घाटन दिनांक 15 नवम्बर 2017 को स्थान सुतहट्टी बाजार स्टेशन रोड पर समय 11 बजे दिन में होगा|
अत: आप सभी से अनुरोध है कि उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माया टंडन का हौसला बढ़ाये, तथा विकास को गति देने के लिए, माया टंडन का सहयोग कीजिये|
आपका 
दिनेश टंडन
निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् जौनपुर



No comments:

Post a Comment