Wednesday, 15 November 2017

माया टंडन के मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ उदघाटन

माया टंडन के मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ उदघाटन

नगर पालिका परिषद् जौनपुर की अध्यक्ष पद की बसपा की प्रत्याशी माया टंडन के मुख्य चुनाव कार्यालय स्थान सुतहटटी स्टेशन रोड पर उद्घाटन हुआ| माया टंडन के कार्यालय का उदघाटन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर व जोन कोआर्डिनेटर शोभनाथ चौधरी ने किया| माया टंडन ने आये हुए अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि मेरे पति को और मुझे यहा की जनता इतना अधिक स्नेह व प्यार देती हैं जिसका परिणाम है कि पिछले पन्द्रह वर्षो से जौनपुर नगर में इतना अधिक विकास हुआ| मेरी यहा की जनता से यही विनती है कि विकास को और गति देने के लिए मेरा सहयोग करे|
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने कहा कि पूरे प्रदेश मे विकास कार्य ठप पड़ा है जौनपुर नगर में भी दिनेश टंडन के कार्य-काल समाप्त होने के बाद से विकास कार्य रूका हुआ है| ये जौनपुर नगर के लोग सौभाग्यशाली रहे जो उन्हें दिनेश टंडन जैसा चेयरमैन मिला, तथा नगर वासियों का सौभाग्य है कि यहा की सीट सामान्य महिला हुई जिससे माया टंडन अपनी सेवा देने के लिए आगे आयी| अब आप सभी की जिम्मेदारी है कि नगरपालिका के व अपने तथा नगर के बेहतरी के लिए माया टंडन को भारी मतो से विजय बनाये| जोन कोआर्डिनेटर शोभनाथ चौधरी ने कहा कि दिनेश टंडन ने नगर में इतना अधिक विकास किया कि इन्हें नगर विकास पुरुष का खिताब मिला| इसलिए जौनपुर के अच्छे भविष्य के लिए एक बार पुन: दिनेश टंडन की पत्नि माया टंडन का पूर्ण सहयोग करे|
इस अवसर पर चेतन टंडन,सोमेश्वर केसरवानी ,शीतला प्रसाद तिवारी, रामजीत मौर्या ,मिर्जाजावेद सुल्तान, हाजी तौफीक अहमद, तपरेश मौर्य, बसपा सदर विधानसभा अध्यक्ष शम्भू गौतम, बाग सिंह, , आशीष कुमार, , ऋषि साहू (लोहा वाले)रामकुमार साहू, तेजू साहू, नवीन मिगलानी, राधेरमण, राजेन्द्र कपूर, शशि मौर्य, संतोष अग्रहरी, रौनक साहू, अवधेश महंत, रामनरायण मामा कायम आब्दी, तमाम व्यापारी आदि लोग उपस्थित रहे !








No comments:

Post a Comment